पुष्पा राज की तरह स्मगलर कर रहे थे शराब की स्मगलिंग, गाड़ी जब्‍त
रामगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। नकली शराब की स्मगलिंग करने वाले स्मगलर पुष्पा राज मूवी से इंस्पायर्ड हो गए हैं। वे अब उस तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे हैं, जिस तरह से पुष्पा राज मूवी में चंदन की लकड़ी की तस्करी करता था। रामगढ़ में पुलिस ने जब पिकअप वैन
रामगढ़ थाने में जब्त गाड़ी


छुपा कर रखी गई नकली शराब की बोतल


रामगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। नकली शराब की स्मगलिंग करने वाले स्मगलर पुष्पा राज मूवी से इंस्पायर्ड हो गए हैं। वे अब उस तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे हैं, जिस तरह से पुष्पा राज मूवी में चंदन की लकड़ी की तस्करी करता था। रामगढ़ में पुलिस ने जब पिकअप वैन को पकड़ा तो उसमें चदरा से छुपा कर रखी गई लाखों रुपए की शराब बरामद हुई। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। रामगढ़ पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी पिकअप वैन से होने की सूचना उन्हें मिली थी। कोठार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पुलिस ने जब गाड़ी संख्या जेएच 03 एएस 0790 को रुकवाया तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उस गाड़ी को रोका और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पिकअप वैन में पहले तो सिर्फ प्लास्टिक के कैरेट ही नजर आए। लेकिन जब कैरेट को हटाकर डाला का चदरा हटाया गया, तो उसके नीचे लाखों रुपये की शराब की बोतल छुपा कर रखी गई थी। नकली शराब की इन बोतलों को बिहार राज्य में खपाया जाना था।

डाला में बॉक्स बना कर किया गया था सील

पुष्पा राज मूवी में दूध के टैंकर को काटकर इस तरीके से चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए बॉक्स बनाया गया था, उसी तरह पिकअप वैन के डाला में बॉक्स बनाकर चदरा से सील किया गया था। बाहर से देखने पर किसी को भी पता नहीं चलता की गाड़ी में कोई सामान भी रखा गया है। सब्जी बेचने वाले खाली कैरेट को उसमें भरकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने तस्करों की इस योजना को भी विफल कर दिया।

ड्राइवर को करते थे हैंडओवर

नकली शराब कारोबारी अपने ठिकाने को छुपाने के लिए बेहद शातिर तरीके से काम कर रहे हैं। वे अब पहले की तरह अपने ठिकाने पर ड्राइवर और खलासी को नहीं ले जाते। ड्राइवर को लगभग 10 किलोमीटर पहले ही मेन रोड के होटल में रोका जाता है। इसके बाद नकली शराब कारोबारी का आदमी गाड़ी लेकर ठिकाने पर पहुंचता है। वहां से शराब को लोड कर वह दोबारा मेन रोड पर ही ड्राइवर और खलासी को गाड़ी हैंडओवर कराता है। यदि पुलिस गाड़ी पकड़ भी लेती है तो ड्राइवर और खलासी पुलिस को उस ठिकाने तक नहीं पहुंचा पाते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश