Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। रांची जिला हिंदी साहित्य भारती कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक ईस्ट जेल रोड स्थित उड़ान आईएएस एकेडमी में संपन्न हुई।
हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष बलराम पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 27 जुलाई को पुराना विधानसभा सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय संगोष्ठी की समीक्षा की गई। साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई कवि और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में हिंदी साहित्य भारती को सुदृढ़ बनाने के लिए बृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष संजय सर्राफ, कोषाध्यक्ष त्रिपुरेश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश उपाध्याय, दीपेश निराला, नरेश बंका, अरुण अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar