बुच्ची बाबू ट्रॉफी : सरफराज खान 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
चेन्नई, 18 अगस्त (हि.स.)। चेन्नई में शुरू हुए बुच्ची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन मुंबई के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज़ ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करत
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान


चेन्नई, 18 अगस्त (हि.स.)। चेन्नई में शुरू हुए बुच्ची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन मुंबई के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज़ ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

27 वर्षीय सरफराज़ ने आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 129 रनों की अहम साझेदारी निभाई। वह अंततः 114 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी यह पारी मुंबई को मजबूत स्थिति में ले गई। सरफराज़ इस वक्त टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी, लेकिन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।

भारत के लिए अब तक खेले गए छह टेस्ट में सरफराज़ ने 371 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 37.10 का रहा है। पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बैंगलुरु टेस्ट में उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद चार पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए थे। हाल ही में इंग्लैंड में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर और साई सुदर्शन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में सरफराज़ के पास घरेलू सीज़न से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का सुनहरा मौका है। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए के लिए उन्होंने 92 रनों की ठोस पारी खेली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे