Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मेंढर 18 अगस्त (हि.स.)। जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने मेंढर के बटीधार में निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। यह एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना है जिसका अनुमानित लागत 600 लाख है।
इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि अब तक लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए, मंत्री ने गुणवत्ता मानकों से समझौता किए बिना शेष कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। समीक्षा के दौरान एक महत्वपूर्ण चिंता हाई टेंशन (एचटी) बिजली लाइन के स्थानांतरण की लंबित प्रक्रिया पर व्यक्त की गई, जो वर्तमान में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के अधिकार क्षेत्र में है। इस लाइन के स्थानांतरण में देरी परियोजना के कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य में बाधा डाल रही है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय शुरू करेंगे।
परियोजना को बढ़ावा देते हुए मंत्री राणा ने साइट पर अतिरिक्त सहायक बुनियादी ढांचे के निर्माण की भी घोषणा की। इसमें चेंजिंग रूम, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षात्मक कार्यों का निर्माण शामिल है - जिसकी अतिरिक्त लागत 200 लाख है। इन संवर्द्धनों का उद्देश्य सुविधा की समग्र उपयोगिता में सुधार लाना और इसे खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करना है। सीमावर्ती और दूरदराज के क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, मंत्री ने कहा कि यह परियोजना मेंढर और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए बेहतर बुनियादी ढाँचा और सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया