पंजाबी हिंदू बिरादरी ने दी दिवंगत रामदास सोरेन काे श्रद्धांजलि
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;} रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग में स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर
श्रद्धांजलि देते बिरादरी के लोग


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग में स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। मौक पर बिरादरी के सचिव रवि पराशर, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शिक्षा मंत्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री का 15 अगस्त को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak