Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की बहाली की यात्रा में धैर्य, साहस और विश्वास का परिचय दिया है। अब केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने वादे के अनुसार प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करे। यह बात आज शेर-ए-कश्मीर भवन, जम्मू में आयोजित केंद्रीय क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू प्रांत रतन लाल गुप्ता ने कही। बैठक का आयोजन पूर्व मंत्री एवं केंद्रीय क्षेत्रीय अध्यक्ष बाबू रामपाल ने किया।
गुप्ता ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर में लागू दोहरी सत्ता व्यवस्था को समाप्त करें और शीघ्र राज्य का दर्जा बहाल करें। उन्होंने कहा, राज्य का दर्जा बहाल न करना न केवल अनुचित है, बल्कि बार-बार दिए गए आश्वासनों से पीछे हटना भी है। पूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था, निर्वाचित सरकार और विधायी अधिकारों के बिना प्रदेश में समान विकास और जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान की रक्षा संभव नहीं।
बैठक में बोलते हुए बाबू रामपाल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा घोषित हस्ताक्षर अभियान का स्वागत किया और कहा कि इस अभियान को हम सब मिलकर जनहित में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर की जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए राज्य का दर्जा बहाल कर उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा