महेश कुमार ने थामा पैंथर्स (भीम) का दामन, बनाए गए प्रांतीय महासचिव
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) को सोमवार को एक बड़ा संगठनात्मक संबल मिला है, जब राष्ट्रीय जनता दल (जम्मू-कश्मीर) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी महेश कुमार ने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह के
महेश कुमार ने थामा पैंथर्स (भीम) का दामन, बनाए गए प्रांतीय महासचिव


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) को सोमवार को एक बड़ा संगठनात्मक संबल मिला है, जब राष्ट्रीय जनता दल (जम्मू-कश्मीर) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी महेश कुमार ने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह के नेतृत्व में पैंथर्स (भीम) की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी ने महेश कुमार को प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया गया। उनके शामिल होने से पार्टी को जम्मू क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क को नया आयाम मिलने की उम्मीद जताई गई।

पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने महेश का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह कदम जम्मू क्षेत्र और डोगरा समुदाय की आवाज़ को और बुलंद करेगा। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा गरीबों, वंचितों और दबे-कुचले वर्गों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ी है। महेश का जुड़ना हमारी विश्वसनीयता और प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाता है। वहीं, महेश कुमार पडहा ने कहा कि पैंथर्स (भीम) की क्षेत्रीय समानता, सामाजिक न्याय और डोगरा अस्मिता की लड़ाई ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने कहा, मुझे इस पार्टी में आम जनता की वास्तविक आकांक्षाओं को पूरा करने का सच्चा मंच मिला। यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जम्मू की आवाज़ बुलंद करती है और उसके साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ डटकर खड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा