Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताहिर हमीद कर्रा ने कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, पूर्व मंत्री जी.एम. सरूरी, वरिष्ठ नेता शेख हैदर, पूर्व एमएलसी नरेश गुप्ता, श्याम लाल भगत, प्यारे लाल शान, प्रत्याशी ज़फ़रुल्लाह सहित अन्य नेताओं के साथ किश्तवाड़ में जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ नक़ीब ने किया। बैठक में चशोती (किश्तवाड़) में बादल फटने से हुई तबाही और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। कर्रा ने कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने और प्रशासन को सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष राहत एवं पुनर्वास पैकेज की घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि भारी तबाही और जनहानि को देखते हुए केंद्र को आगे आना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए था ताकि प्रभावित परिवारों को पूरा वित्तीय सहयोग मिल सके। उन्होंने केंद्र सरकार से त्वरित राहत पैकेज की मांग की। बैठक में वरिष्ठ नेता संजीव पांडा, नीरज गुप्ता, जतिन वशिष्ठ, नवेद किचलू आदि भी मौजूद रहे। इसके बाद कर्रा और भल्ला ने रामबन ज़िले के स्थानीय नेताओं से बटोती में मुलाक़ात की। बैठक में पूर्व विधायक अशोक कुमार, जनक सिंह (जिला अध्यक्ष), राशिद मलिक, चुनी लाल गोस्वामी, बलविंदर सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, फ़ज़ल मोहम्मद, अज़र हुसैन सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
स्थानीय नेताओं ने ज़मीनी हालात पर फीडबैक देते हुए पार्टी को मज़बूत करने के उपाय सुझाए। इस दौरान कर्रा ने कार्यकर्ताओं को जनता के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने और मौसम की स्थिति पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य का दर्जा बहाल करने के आंदोलन को तेज़ करने और राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए संघर्ष में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा