जम्मू ईस्ट: पीरखो क्षेत्र में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। रविवार को हुई भारी बारिश से जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 3, पीरखो इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे ऐतिहासिक पीरखो मंदिर के पास स्थित दीवार ढह गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में
जम्मू ईस्ट: पीरखो क्षेत्र में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण कार्य शुरू


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। रविवार को हुई भारी बारिश से जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 3, पीरखो इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे ऐतिहासिक पीरखो मंदिर के पास स्थित दीवार ढह गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक जम्मू ईस्ट, युधवीर सेठी ने क्षतिग्रस्त दीवार के पुनर्निर्माण की पहल की। यह मार्ग न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि शहर में आने वाले पर्यटकों और पीरखो मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। दीवार गिरने से आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी।

पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन पीरखो मंदिर के महंत करण नाथ ने किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के जेई टी.एस. वज़ीर, एक्सईएन परवेज़ मलिक, एईई सिद्धार्थ सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि सोनू शर्मा, अजू, जिया, सुषांत, लवली आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक युधवीर सेठी ने कहा, जैसे ही बारिश रुकी, हमने नुकसान का आकलन किया और तुरंत बहाली का काम शुरू कर दिया। जनता की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ढांचों की समय पर मरम्मत न केवल जनसुरक्षा के लिए बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा के लिए भी आवश्यक है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य में सभी संसाधन और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कार्य गुणवत्ता और मजबूती के साथ समय पर पूरा हो सके। सेठी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की अन्य संवेदनशील जगहों पर भी रोकथाम के उपाय किए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा