Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जगती टेनमेंट कमेटी (जेटीसी) और सोन कश्मीर फ्रंट (एसकेएफ) ने पिछले कई दिनों से जगती टाउनशिप के निवासियों को पीने के पानी की भारी कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। आज यहां जारी एक बयान में, जेटीसी/एसकेएफ ने बताया कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है क्योंकि निवासी कई वर्षों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
हालाँकि मानसून के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब आपूर्ति काफी खराब हो जाती है जिससे कैदियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। संगठनों ने संबंधित अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने और जगती निवासियों को नियमित और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है जो पहले से ही कठिन जीवन स्थितियों का सामना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता