इनरव्हील क्लब ने औद्योगिक क्षेत्र में किया पौधारोपण
रामगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में सोमवार को पौधा लगाओ प्रदूषण भगाओ नारे के साथ औद्योगिक क्षेत्र मरार में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने कहा कि पेड़ केवल पर्यावरण के रक्षक ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढियां के जीव
पौधा रोपण करते लोग


रामगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में सोमवार को पौधा लगाओ प्रदूषण भगाओ नारे के साथ औद्योगिक क्षेत्र मरार में पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने कहा कि पेड़ केवल पर्यावरण के रक्षक ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढियां के जीवनदाता भी हैं। क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह न केवल वायु प्रदूषण को कम करते है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

मौके पर जनेशा वडेरा, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल, विजयलक्ष्मी आयंगर, दीपा वडेरा, राजिंदर बुधवाल, रंजू अरोड़ा, जसमीत सोनी, नवलजीत कौर, ममता वसंत, गुरबक्श कौर, जसबिंदर होरा, पिंकी बंसल सहित अन्‍य थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश