पुंछ के लस्साना में भारतीय सेना ने किया आवाम मीट का आयोजन
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने स्थानीय जनता के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुंछ ज़िले के लस्साना क्षेत्र में एक आवाम मीट का आयोजन किया। इस बैठक में क्षेत्र के लंबरदारों, मौलवियों, दुकानदारों, शिक्षकों, चौकीदारों, बिजली म
पुंछ के लस्साना में भारतीय सेना ने किया आवाम मीट का आयोजन


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने स्थानीय जनता के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुंछ ज़िले के लस्साना क्षेत्र में एक आवाम मीट का आयोजन किया। इस बैठक में क्षेत्र के लंबरदारों, मौलवियों, दुकानदारों, शिक्षकों, चौकीदारों, बिजली मिस्त्रियों तथा ब्लॉक लेवल अधिकारियों (बीएलओ) समेत कुल 28 नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। इस खुले मंच पर आपसी सहयोग, विकास संबंधी मुद्दों तथा नागरिक-सेना के बीच तालमेल को और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपनी चिंताएँ और सुझाव साझा किए, वहीं सेना ने आश्वासन दिया कि वह हमेशा जनता के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए मिलकर कार्य करेगी।

बैठक के बाद आयोजित चाय-सत्र ने दोनों पक्षों के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द को और गहरा किया। इस दौरान सामूहिक संकल्प व्यक्त किया गया कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में नागरिक और सेना मिलकर आगे बढ़ेंगे। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि वह स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर सामाजिक सामंजस्य, विश्वास और प्रगति का वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा