Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (स्कार्ड) के किसानों और अन्य जमाकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी रविंद्र शर्मा से मिला और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नाम सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार ने उन्हें लिखित रूप से दो माह के भीतर उनकी जमा राशि लौटाने का आश्वासन दिया है। लेकिन बैंक में जमा की गई राशि परिपक्व होने के कई माह बाद भी किसानों को भुगतान न मिलने से उन्हें भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि किसानों व जमाकर्ताओं को कई बार बैंक शाखाओं और जम्मू स्थित हेड ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा।
किसानों ने उम्मीद जताई कि सरकार के आश्वासन के बाद जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें लौटाई जाएगी। मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने सरकार और बैंक प्रबंधन से अपील की कि वे जल्द से जल्द बैंक में फैली गड़बड़ियों को दूर करें और गरीब किसानों व जमाकर्ताओं को न्याय दें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में रकम वापस नहीं की गई तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा