आकाशीय बिजली से होने वाली हानि को लेकर जागरूकता रथ रवाना
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर शुरू किए गए मिटिगेशन प्रोजेक्टव फॉर लाइटिंग सेफ्टी (एमपीएलएस) अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इ
जागरूता रथ रवाना करते उपायुक्‍त


रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर शुरू किए गए मिटिगेशन प्रोजेक्टव फॉर लाइटिंग सेफ्टी (एमपीएलएस) अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह और सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि और क्षति को कम करने के लिए जनजागरूकता फैलाना है।

मेसर्स ग्लोबल मीडिया के सहयोग से संचालित इस जागरूकता रथ के माध्यम से रांची जिले के चार प्रखंडों रातु, नामकुम, ओरमांझी और सोनाहातु में 14 दिनों तक (18 अगस्त से तीन सितंबर तक) जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में चार-चार स्थल चिन्हित किए गए हैं, जो स्कूलों, संस्थानों, बाजारों, स्वास्थ्य केंद्रों और पंचायतों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आधारित हैं। इन स्थलों का में अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकेंगे।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वज्रपात एक प्राकृतिक आपदा है, जिससे हर साल कई लोग प्रभावित होते हैं। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों, जैसे सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना, बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखना और अन्य सुरक्षा सावधानियों के बारे में जागरूक करना है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रभावी होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak