उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कटुआ के आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत और पुनर्वास का दिलाया आश्वासन
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को कठुआ ज़िले के गाठी और जोड़ खड्ड गाँवों का दौरा किया, जहाँ बादल फटने से आई भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कटुआ के आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत और पुनर्वास का दिलाया आश्वासन


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को कठुआ ज़िले के गाठी और जोड़ खड्ड गाँवों का दौरा किया, जहाँ बादल फटने से आई भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता तथा शीघ्र पुनर्वास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को समय पर और पर्याप्त राहत मिले। उन्होंने दोहराया कि उमर अब्दुल्ला सरकार आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति के पुनर्वास और दीर्घकालिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके बाद सुरिंदर चौधरी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, कठुआ का भी दौरा किया, जहाँ सात घायल व्यक्ति उपचाराधीन हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों से भी मुलाकात की और वहाँ भी इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता राहत कार्यों में सक्रिय हैं। गुप्ता ने उमर अब्दुल्ला सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रशासन की समर्पित कार्यशैली की सराहना की।

इस मौके पर पूर्व विधायक बिमला लुथरा, एससी सेल के चेयरमैन विजय लोचन, केंद्रीय क्षेत्र उपाध्यक्ष राकेश सिंह राका, ज़िला अध्यक्ष श्याम नारायण मेहता (ग्रामीण), अजीत कुमार शर्मा (शहरी), धर्मपाल कुंडल, देविंदर मेहता और परवीन खोसर सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा