Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के परिसर में श्री राम भरत मिलाप समिति की ओर से आयोजित श्री राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। राधा-कृष्ण के विभिन्न रूपों की मनमोहक छवि प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता में जीरो से छह वर्ष आयु वर्ग में बंपर पुरस्कार चिन्मय शारदा को मिला। प्रथम पुरस्कार भावानश पोद्दार, द्वितीय पुरस्कार निरंजन प्रताप सिंह और तृतीय पुरस्कार सात्विक राज को प्रदान किया गया। वहीं सात से 12 वर्ष आयु वर्ग में पहल विजय और शानवी विजय को बंपर पुरस्कार मिला। भूमिका और अनामिका को प्रथम, अधिरा, सानवी और आराध्या कुमारी को संयुक्त रूप से द्वितीय और आशी सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष प्रस्तुति देने के लिए फेंटेसी कल्चरल एकेडमी की संचालिका जिनिया सरकार घोष और धात्री कला मंच रांची की सुनीता उरांव और अनुराधा उरांव को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह की सफलता में समिति के संरक्षक बीके विजय, सरदार अशोक सिंह, पुरुषोत्तम दास, जयनारायण विजय, अध्यक्ष रोहित शारदा, उपाध्यक्ष महेश विजय, महामंत्री नम्रता सोनी, कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडे सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar