Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने पर भाजपा नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन पहले भी कई पदों को सुशोभित कर चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा वे झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं। दो बार सांसद का चुनाव जीतने वाले सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत में भाजपा के प्रमुख नेताओं में से वे एक हैं और तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, डॉ संजय प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा सहित कई लोग शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश