Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ओलंपियन और प्रसिद्ध खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीसे पेस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने डॉ. वीसे पेस को उत्कृष्टता, ईमानदारी और खेल सेवा को समर्पित जीवन के लिए याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
डॉ. पेस का 14 अगस्त को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। डॉ. पेस 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य थे। इसके अलावा उन्होंने 1971 हॉकी विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया। खेल करियर के बाद उन्होंने खेल चिकित्सा के क्षेत्र को समर्पित कर दिया और कई विधाओं के खिलाड़ियों की सेवाओं में अपना योगदान दिया।
अक्टूबर, 2010 से मार्च 2018 तक डॉ. पेस बीसीसीआई से एंटी-डोपिंग और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने एंटी-डोपिंग संबंधी संरचित शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिससे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच जागरूकता और अनुपालन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण ने बोर्ड की एंटी-डोपिंग व्यवस्था और खिलाड़ी कल्याण पहलों को मजबूत किया।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “डॉ. पेस का बीसीसीआई से जुड़ाव खेल की आत्मा की रक्षा करने में उनकी आस्था को दर्शाता है। एंटी-डोपिंग शिक्षा और आयु सत्यापन में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य है। हम लियेंडर पेस और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे