अरविंद गुप्ता और सुरिंदर भगत ने भाजपा मुख्यालय में जन शिकायत शिविर लगाया
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अरविंद गुप्ता और मढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुरिंदर भगत ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में जन शिकायत शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या
अरविंद गुप्ता और सुरिंदर भगत ने भाजपा मुख्यालय में जन शिकायत शिविर लगाया


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अरविंद गुप्ता और मढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुरिंदर भगत ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में जन शिकायत शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों और विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया और नेताओं के समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं।

नागरिकों ने स्थानीय विकास कार्यों में देरी, अनियमित पेयजल आपूर्ति, अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं, गलियों और नालियों की खराब स्थिति और बार-बार बिजली कटौती सहित कई मुद्दों पर प्रकाश डाला। विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपनी विशिष्ट समस्याएँ रखीं और समय पर हस्तक्षेप का आग्रह किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए अरविंद गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया कि उठाई गई हर जायज़ शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आम लोगों की आवाज़ सुनी जाए और उसका समाधान किया जाए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही एम्स जम्मू, आईआईटी और आईआईएम परिसरों, रिंग रोड परियोजनाओं, जल विद्युत परियोजनाओं और बड़े पैमाने पर सड़क और रेल संपर्क उन्नयन जैसी परियोजनाओं के माध्यम से जम्मू और कश्मीर में विकास की एक मजबूत नींव रखी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम विकास की इस गति को और तेज़ करें और ज़मीनी स्तर पर राहत पहुँचाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता