Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। खराब मौसम के बीच जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को घोषणा की कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार यानि 19 अगस्त, 2025 तक बंद रहेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय मौजूदा प्रतिकूल मौसम और छात्रों की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है।
इस बीच पिछले 24 घंटों में जम्मू संभाग में भारी बारिश हुई है जिससे कई जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और मौसम में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में और बारिश का अनुमान लगाया है जिसके कारण अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता