Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्ड स्वैपिंग और धोखाधड़ी से पैसे निकालने में शामिल एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार करके एक बड़े एटीएम धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया।
ग्रेटर कैलाश निवासी संतोष कुमार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सिटी थाना जम्मू ने धारा 318(4)/303(2) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 51/2025 दर्ज की। शिकायतकर्ता ने बताया कि शालामार चौक एटीएम बूथ पर उसका एटीएम कार्ड स्वैप किया गया और धोखाधड़ी से 10,800 निकाले गए।
एसपी सिटी नॉर्थ और एसडीपीओ सिटी नॉर्थ की निगरानी में एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर शक्ति देवी के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक इमरान हमीद की सहायता से जम्मू पुलिस टीम ने आरोपी शुभम शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी इंद्रा कॉलोनी, जम्मू को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त 38,500 नकद, तीन एटीएम कार्ड और एक बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल (छेड़छाड़ की गई रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली) बरामद की। कड़ी पूछताछ में, आरोपी ने हाईकोर्ट के पास जानीपुर स्थित एक एटीएम से 40,000 अतिरिक्त निकालने और न्यू प्लॉट में कार्ड स्वैपिंग की एक और घटना कबूल की।
जांच में आगे पता चला कि आरोपी को इससे पहले 2024 में बस स्टैंड पुलिस ने अपने सहयोगी विपिन कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के साथ एटीएम धोखाधड़ी के एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया था (एफआईआर संख्या 19/2024, धारा 420/411/201 आईपीसी के तहत), और बाद में अदालत ने उसे जमानत दे दी थी।
इस गिरफ्तारी से न केवल नकदी और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं बल्कि इस अपराधी की कार्यप्रणाली का भी पर्दाफाश हुआ है। जब्त किए गए एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता