Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 17 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लोकल फॉर वोकल का संकल्प अब धरातल पर दिख रहा है। छोटे-छोटे व्यवसायी यदि अपने प्रतिष्ठान पर 'हमारे यहां स्वदेशी सामग्री बिकती है' का बोर्ड लगाएं, तो यह अभियान और मजबूत होगा।
झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय सेठ ये बातें कही। उन्होंने इस अभियान को गति देने के लिये झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह देश का पहला चेंबर है, जिसने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस पहल की है।
रक्षा राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 27 अगस्त को स्टिकर लॉन्च कर, स्वयं भी चेंबर के साथ मिलकर प्रतिष्ठानों में जाकर स्टिकर लगाकर दुकानदारों को स्वदेशी के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इस अवसर पर कहा कि 27 अगस्त से झारखंड के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग आत्मनिर्भर भारत का आधार है। जब-जब देश को ज़रूरत हुई है, व्यापारियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है। लोकल फॉर वोकल को चैंबर हर स्तर पर आगे बढ़ाएगा। 27 अगस्त से सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में स्वदेशी बोर्ड लगाएंगे।
यह कदम न सिर्फ छोटे कारोबारियों को ताकत देगा, बल्कि झारखंड की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड चेंबर की ओर से कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़ इस अभियान को गति देने में मुख्य भूमिका में रहेंगे।
चेंबर के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने कहा कि आज देश रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में मज़बूत कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जरिये हाल ही में जीएसटी दरों में कमी की घोषणा से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा। इससे न केवल व्यापार सुगम होगा, बल्कि उद्योग जगत को भी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।
इस अवसर पर चेंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष आर.के. सरावगी, महेश पोद्दार, पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, रोहित पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, सदस्य आर.के. गरोडिया, किशन अग्रवाल, कुणाल विजयवर्गीय, सुनील गुप्ता, प्रमोद सारस्वत और अरुण जोशी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे