आईएमए बरेली में पहली बार वॉलीबॉल टूर्नामेंट, चंद्रलोक चैलेंजर्स ने जीता खिताब
बरेली, 17 अगस्त (हि.स.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली के इतिहास में पहली बार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन डोरा रोड स्थित आईएमए फार्म में हुआ। प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ से अधिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया। स
विजेता चंद्रलोक चैलेंजर्स टीम को ट्रॉफी भेंट करते आईएमए पदाधिकारी।


बरेली, 17 अगस्त (हि.स.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली के इतिहास में पहली बार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन डोरा रोड स्थित आईएमए फार्म में हुआ। प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ से अधिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

सुबह आठ बजे लीग मुकाबलों से शुरुआत हुई। पुरुष वर्ग की टीमों को दो पूल में बाँटा गया। रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद चंद्रलोक चैलेंजर्स और बरेली एमआरआई टाइगर्स के बीच फाइनल खेला गया। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में डॉ. हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई वाली चंद्रलोक चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बच्चों की श्रेणी में डॉ. अरशद अली और डॉ. शाहिद अली की राइजिंग किड्स ने न्यूरो किड्स को हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग में डॉ. मेघा टंडन की टीम ने डीजी हॉस्पिटल टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

पुरुष वर्ग में डॉ. आर.पी. सिंह और डॉ. अनिल गंगवार को सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि फाइनल में यह सम्मान डॉ. अंकित गुप्ता के नाम रहा। बच्चों की टीम से मिस्टर श्रेयांश गंगवार और महिला वर्ग में डॉ. ओला सक्सेना मैन ऑफ द मैच चुने गए।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, चेयरमैन स्पोर्ट्स डॉ. परमेंद्र माहेश्वरी, सचिव डॉ. रतनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमथान और अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

आयोजन समिति ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका संदेश है कि चिकित्सक व्यस्त जीवनशैली के बीच भी खेलों को अपनाकर फिटनेस और स्वास्थ्य का उदाहरण पेश कर सकते हैं। आईएमए बरेली का यह पहला वॉलीबॉल टूर्नामेंट ऐतिहासिक साबित हुआ और आने वाले वर्षों में इस परंपरा को आगे बढ़ाने की घोषणा भी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार