Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के संस्थापक प्रो. भीम सिंह की जयंती को पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और परिवारजनों ने भावुक श्रद्धांजलि के साथ हक-इंसाफ दिवस के रूप में मनाया।
जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने प्रो. भीम सिंह को एक ऐसे महान नेता के रूप में वर्णित किया जो कभी अन्याय के सामने झुके नहीं। उन्होंने कहा, वे अतुलनीय ईमानदारी वाले राजनेता थे, जिनकी निडर आवाज पीड़ितों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए उम्मीद की किरण थी। सिंह ने कहा कि उनका निधन जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने याद दिलाया कि प्रो. भीम सिंह ने हमेशा अन्यायपूर्ण कानूनों का विरोध किया चाहे वह रेसेटलमेंट एक्ट हो या स्टेट सब्जेक्ट बिल जिसने महिलाओं को विवाह के बाद अधिकारों से वंचित किया। वे जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर भारत के सबसे धर्मनिरपेक्ष नेताओं में गिने गए और हर पीड़ित की आवाज बने। पार्टी अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे प्रो. भीम सिंह के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए पैंथर्स पार्टी (भीम) को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि पार्टी ही डोगरा अस्मिता की असली ध्वजवाहक है और मौजूदा हालात में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। सभा में नरेश चिब, राजेश गोंधी, संजू भगत, रोहित शर्मा, बलवान सिंह, राजन जमवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं और शुभचिंतकों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा