भारी बारिश के बीच उधमपुर से पठानकोट के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित
उधमपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण उधमपुर और पठानकोट सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण उधमपुर और पठानकोट के ब
भारी बारिश के बीच उधमपुर से पठानकोट के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित


उधमपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण उधमपुर और पठानकोट सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण उधमपुर और पठानकोट के बीच सेवाओं को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि यह निलंबन पिछले 10 घंटों से हो रही भारी और लगातार बारिश के कारण है, जिससे पटरियाँ परिचालन के लिए असुरक्षित हो गई है।अधिकारी ने कहा कि यह कदम सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता