Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 17 अगस्त (हि.स.)। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रविवार को झारखंड राज्य आजीविका पीआरपी- बीएपी कर्मचारी संघ का तृतीय राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ।
सम्मेलन के पूर्व गुरूजी शिबू सोरेन को दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
सम्मेलन में जो मुख्य रूप से प्रस्ताव पारित हुए उनमें जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनन्य मित्तल आईएएस, ग्रामीण विकास विभाग से मांग की गई कि बीएपी संवर्ग को न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 40 हजार रुपये देने, पीआरपी संवर्ग को प्रतिमाह मानदेय 35 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, दोनों संवर्गो को स्थाई समायोजन करने, पीआरपी- बीआरपी संवर्ग को सभी अवकाश स्वीकृत करने, महिला कर्मचारियों को विशेष अवकाश स्वीकृत करने, पीआरपी- बीआरपी संवर्ग को मानव संसाधन नियमावली लेवल एल 5- एल 6 में जोड़ने सहित अन्य शामिल है।
सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि महासंघ के नेतृत्व में जल्द ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास पर सभी कर्मचारी मिलकर सर्वप्रथम दिशाेम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर मुख्यमंत्री को महासंघ और जेएसएलपीएस के कर्मियों की ओर भेंट की जाएगी।
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि यदि जेएसएलपीएस की ओर से पीआरपी संवर्ग-बीएपी संवर्ग की मांगों को जल्द लागू नहीं की गई तो जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग के विरुद्ध जल्द ही आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
सम्मेलन का नेतृत्व राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार शाह ने किया। मौके पर अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह,अनिल कुमार, बिनोद कुमार एटक के अजय सिंह, शशि मिश्रा एवं संघ के मुन्ना कापरी, अध्यक्ष नारायण महतो महामंत्री मीना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में नए सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से जो राज्य कमिटी में निर्वाचित पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक : सुनील कुमार साह, अध्यक्ष : मुन्ना कापरी, उपाध्यक्ष : दीपिका होरो, जन्नत हुसैन, रेशमा, सुषमा, अमर साहू,दीपक राजहंस अजय कुमार सिंह, महामंत्री : नारायण महतो सहित अन्य का नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak