मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला
कटरा, 17 अगस्त (हि.स.)। मां वैष्णो देवी में एक मामूली भूस्खलन की घटना सामने आई है। एहतियातन सुरक्षा उपायों के तहत श्रद्धालुओं की यात्रा पर्चियों का वितरण अस्थायी रूप से दो घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ट
मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला


कटरा, 17 अगस्त (हि.स.)। मां वैष्णो देवी में एक मामूली भूस्खलन की घटना सामने आई है। एहतियातन सुरक्षा उपायों के तहत श्रद्धालुओं की यात्रा पर्चियों का वितरण अस्थायी रूप से दो घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे प्रशासन और श्राइन बोर्ड की टीमों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया। इसे के चलते यात्रा पर्ची को 2 घंटे के लिए रोक दिया गया है।

बता दें कि भूस्खलन के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता