Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, सतीश शर्मा ने कठुआ ज़िले का दौरा किया और हाल ही में हुए बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
प्रभावित क्षेत्रों के अपने दौरे के दौरान मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों से बातचीत की, जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार इस कठिन समय में राहत, पुनर्वास और अन्य आवश्यक सहायता के लिए पूरी सहायता प्रदान करेगी।
सतीश शर्मा ने सरकारी चिकित्सा सहयोगी कठुआ का भी दौरा किया और उपचाराधीन घायलों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ज़िला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीड़ितों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिले और किसी भी परिवार को राहत सामग्री प्राप्त करने में कोई देरी न हो।
मंत्री ने कहा, जोध खड्ड जुथाना और आसपास के इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन से भारी त्रासदी हुई है। कीमती जानों के नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने चाहिए और भविष्य में जोखिम को कम करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती उपायों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
सतीश शर्मा के साथ एडीडीसी कठुआ, सुरिंदर मोहन, जीएमसी कठुआ के प्रिंसिपल डॉ. सुनील अत्री और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
बाद में, मंत्री ने आर्मी अस्पताल पठानकोट का भी दौरा किया, जहाँ कुछ घायलों को इलाज के लिए लाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA