प्रशांत बने बीसीसीआई के लेवल-3 कोच
प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। शहर के पूर्व रणजी क्रिकेटर प्रशांत मालवीय अब बीसीसीआई के लेवल-3 कोच बन गए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से आयोजित हाइब्रिड लेवल-2 कोचिंग कोर्स का परिणाम पिछले सप्ताह घोषित हुआ। इसमें प्रशांत को 72 प्रतिशत अंक मिले। 70 या
प्रशांत मालवीय


प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। शहर के पूर्व रणजी क्रिकेटर प्रशांत मालवीय अब बीसीसीआई के लेवल-3 कोच बन गए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से आयोजित हाइब्रिड लेवल-2 कोचिंग कोर्स का परिणाम पिछले सप्ताह घोषित हुआ। इसमें प्रशांत को 72 प्रतिशत अंक मिले। 70 या इससे अधिक अंक पाने वालों में लेवल-3 कोचिंग के लिए अर्ह माना गया।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक एवं लीग कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुरेश द्विवेदी ने बताया कि एजी कार्यालय में कार्यरत विकेटकीपर बल्लेबाज प्रशांत मालवीय ने उत्तर प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में वह एसीए की सीनियर चयन समिति के सदस्य हैं। प्रशांत लेवल-3 कोचिंग की अर्हता पाने वाले उत्तर प्रदेश के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले शिवाकांत शुक्ला और तन्मय श्रीवास्तव लेवल-3 कोच बन चुके हैं। लेकिन शिवाकांत के मैच रेफरी और तन्मय के अंपायरिंग के क्षेत्र में जाने के बाद अब प्रशांत यूपी से इकलौते लेवल-3 कोच होंगे।

प्रशांत को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ताहिर हसन, आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, एसडी. कौटिल्य, यासर हसन, डॉ. जूली ओझा, अनुराग श्रीवास्तव, सलीम अहमद, एलबी काला, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, सोमेश्वर पांडेय, शिशिर मेहरोत्रा, उत्पल दास, खुर्शीद अहमद, अंकित पांडेय, विवेक सिंह, अजय कुशवाहा, प्रीतेश सोनकर आदि प्रशांत मालवीय को उनकी नयी पारी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र