Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग,17 अगस्त (हि.स.)। जिले के बरही थाना पुलिस ने एक बस से 12 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने रविवार को बताया कि एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रांची की ओर से आ रही एक बस (बिहार राज्य परिवहन निगम) के बाईं तरफ की डिक्की में प्लास्टिक के बोरे में गांजा रखकर बिहार ले जाया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि के लिए बरही थाना प्रभारी बरही को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया गया। इसके बाद टीम ने बरही चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
बस को रोककर जांच की गई। जांच के क्रम में बस के कंडक्टर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि डिक्की में रखा बोरा बस में सवार एक यात्री का है। उसकी पहचान कराने पर यात्री का नाम रंजन कुमार के रुप में की गयी। वह बिहार के थाना टेकारी के दौअधरपुर का रहने वाला है।
प्लास्टिक बोरे की तलाशी लेने पर उसमें एक कार्टन से कुल छह पैकेट सीलबंद गांजा (कुल वजन 12 किलोग्राम) बरामद हुआ। अवैध रूप से गांजा ले जाने के आरोप में रंजन कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजा को विधिवत जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे