पुरानी दिल्ली 6 का आज दिल्ली सुपरस्टार्स से मुकाबला, वापसी पर होगी नजर
नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में अब तक मिले-जुले प्रदर्शन के बाद पुरानी दिल्ली 6 आज (रविवार) शाम को फिर एक्शन में लौटेगी। टीम का मुकाबला यहां अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा। दिल्ली प्रीमियर
पुरानी दिल्ली 6 लोगो


नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में अब तक मिले-जुले प्रदर्शन के बाद पुरानी दिल्ली 6 आज (रविवार) शाम को फिर एक्शन में लौटेगी। टीम का मुकाबला यहां अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा।

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में पुरानी दिल्ली 6 का अभियान 5 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स से 82 रनों की बड़ी हार के साथ शुरू हुआ। हालांकि टीम ने लगातार दो जीत के साथ वापसी की, जिसमें 7 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस पर 15 रनों की जीत और उसके बाद 8 अगस्त को न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ 10 रनों की जीत शामिल रही। लेकिन, जैसे ही लय बनती दिखी टीम लगातार हार के साथ लड़खड़ा गई। टीम अगले दो मैच 10 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से 27 रन से और 12 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से 5 विकेट से हार गई। पांच मैचों में से दो जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज पुरानी दिल्ली 6 टीम अब वापसी और लय हासिल करना चाहेगी।

मुकाबले से पहले टीम के मालिक आकाश नांगिया ने अपनी टीम पर भरोसा जताया और कहा कि हमने पिछले चार दिनों में बहुत मेहनत की है, अपनी योजनाओं को बेहतर बनाया है, छोटी-छोटी गलतियों को सुधारा है और सही मानसिकता अपनाई है। लड़के तरोताजा, प्रेरित और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलने के लिए बेताब हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह