Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पहलगाम, 17 अगस्त (हि.स.)। भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) की एक टीम, जिसका नेतृत्व कश्मीर संभाग के प्रभारी राज्य सचिव अब्दुल मजीद शेख कर रहे थे ने आज पहलगाम में डॉ. इंद्रेश कुमार जी से मुलाकात की। इस टीम में मुश्ताक अहमद खांडे (दक्षिण कश्मीर के प्रभारी), रमीज़ राजा (अनंतनाग के ज़िला अध्यक्ष), शब्बीर अहमद मलिक (श्रीनगर के ज़िला अध्यक्ष) और बीटीएसएम कश्मीर के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में अपने भाषण में, डॉ. इंद्रेश कुमार जी ने जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए बीटीएसएम टीम की प्रशंसा की। डॉ. इंद्रेश कुमार ने टीम को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि बीटीएसएम कश्मीर संभाग की टीम संगठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा और बीटीएसएम के स्थापना दिवस सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
उन्होंने आगे बताया कि भारत-तिब्बत सहयोग मंच माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करता है और तिब्बत तथा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए समर्पित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह