Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मेंढर, 17 अगस्त (हि.स.)। जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने कठुआ के जंगलोट, जुथाना और घट्टी सहित कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि और विनाश पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
इसे अत्यंत दुःख की घड़ी बताते हुए मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और प्रभावित लोगों के लिए शक्ति और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
जावेद राणा ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने पुष्टि की कि बचाव और राहत कार्य पूरे जोरों पर हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
संख्या
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA