Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 17 अगस्त (हि.स.)। जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने डीसी कार्यालय कठुअ में वित्तीय आयुक्त (फाइनेंशियल कमिश्नर) जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में फ्लड कंट्रोल, इरीगेशन और पीएचई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान हाल ही में कठुआ जिले में बादल फटने के प्रभावों और राहत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक जसरोटिया ने प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता पहुँचाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर हर संभव मदद सुनिश्चित करेगा। फाइनेंशियल कमिश्नर शालीन काबरा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि फ्लड कंट्रोल, सिंचाई और पेयजल आपूर्ति से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान निकाला जाए और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को आगे बढ़ाएँगे, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया