जम्मू पुलिस ने तारा चक, अरनिया में पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित की
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जनसंपर्क कार्यक्रम के एक भाग के रूप में जमीनी स्तर पर पुलिस-पब्लिक संबंधों, दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही में सुधार लाने तथा नागरिकों के साथ विश्वास और तालमेल विकसित करने के लिए आज तारा चक, अरनिया में एसपी मुख्यालय जम्मू इर
जम्मू पुलिस ने तारा चक, अरनिया में पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित की


जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जनसंपर्क कार्यक्रम के एक भाग के रूप में जमीनी स्तर पर पुलिस-पब्लिक संबंधों, दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही में सुधार लाने तथा नागरिकों के साथ विश्वास और तालमेल विकसित करने के लिए आज तारा चक, अरनिया में एसपी मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर, जेकेपीएस की अध्यक्षता में एक पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एसएचओ बिश्नाह इंस्पेक्टर राकेश सिंह, एसएचओ अरनिया इंस्पेक्टर दिलावर कुमार और युवाओं, प्रमुख वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 150 लोगों ने भाग लिया।

एसएचओ आर एस बिश्नाह और एसएचओ अरनिया ने क्षेत्र में अपराधों, विशेष रूप से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में दर्शकों को जानकारी दी। उन्होंने दर्शकों को बताया कि अपने बच्चों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहना युवाओं द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में महत्वपूर्ण है।

एसपी मुख्यालय जम्मू ने प्रतिभागियों को समाज के कल्याण के लिए शांति, सौहार्द और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में अच्छे पुलिस-पब्लिक संबंधों के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि पुलिस क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेगी।

प्रतिभागियों को अपने बच्चों की नियमित गतिविधियों पर नज़र रखने की भी जानकारी दी गई और अगर उन्हें कुछ भी असामान्य दिखाई दे तो तुरंत उसकी जाँच करने का प्रयास करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता