Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) ने रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कबड्डी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र सौंपा। यह प्रतिष्ठित सम्मान पिछले वर्ष 24 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में आयोजित कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सबसे बड़ी भागीदारी के लिए प्रदान किया गया था, जिसने इस पारंपरिक भारतीय खेल के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया।
हिपसा की अध्यक्ष कांथी डी. सुरेश और जीआई-पीकेएल संस्थापक कार्तिक दम्मू ने मुख्यमंत्री सैनी को यह प्रमाण पत्र दिया। भारत ने 24 मार्च को विश्व कबड्डी दिवस पर आयोजित कबड्डी कार्यक्रम में 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया था। विश्व रिकार्ड कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के एथलीटों, युवाओं और खेल प्रेमियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही, जिसने कबड्डी के गढ़ के रूप में हरियाणा की विरासत को और मजबूत किया।
हाल ही में पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शुरू हुए छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री सैनी ने भाग लेने वाले एथलीटों का मनोबल बढ़ाते हुए कबड्डी मैच शुरू करके इस आयोजन का उद्घाटन किया था। सैनी ने आशा व्यक्त की कि हरियाणा के एथलीट 2036 के ओलंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतेंगे और वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने हर गांव से एक ऐसा एथलीट तैयार करने का लक्ष्य दोहराया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा सके।
हिपसा वैश्विक मंच पर भारतीय खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है। इस वर्ष हिपसा ने अप्रैल में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें यूरोप, अफ्रीका और एशिया के खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल भावना के माध्यम से प्रवासी समुदाय को एकजुट किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह