डोडा पुलिस ने लापता लड़की का पता लगाकर उसे उसके परिवार से मिलाया
डोडा, 17 अगस्त (हि.स.)। जनता के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए अपने समर्पित प्रयासों को जारी रखते हुए डोडा पुलिस ने एक और लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे उसके परिवार से मिला दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 19 जून, 2025 को गंडोह पुलिस स्
डोडा पुलिस ने लापता लड़की का पता लगाकर उसे उसके परिवार से मिलाया


डोडा, 17 अगस्त (हि.स.)। जनता के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए अपने समर्पित प्रयासों को जारी रखते हुए डोडा पुलिस ने एक और लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे उसके परिवार से मिला दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 19 जून, 2025 को गंडोह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुलिस चौकी चांगा में शादा बानो नाम की एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वह शादा बानो पुत्री ज़ैरू निवासी बसोली, तहसील बसोली, जिला कठुआ की रहने वाली थी और वर्तमान में गोहा कहलजुगासर, जिला डोडा में रहती है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। एसएसपी डोडा के निर्देश पर एसडीपीओ गंडोह की कड़ी निगरानी में प्रभारी पुलिस चौकी चांगा के नेतृत्व में गंडोह पुलिस स्टेशन से एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया।

तकनीकी सहायता सहित सभी संभव साधनों का उपयोग करते हुए पुलिस टीम लापता लड़की का पता लगाने में सफल रही। सभी कानूनी और प्रक्रियात्मक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता