डीडीसी चेयरमैन कर्नल महाजन सिंह ने किया बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जिला विकास परिषद (डीडीसी) चेयरमैन कर्नल महाजन सिंह (सेवानिवृत्त) ने बसोहली, माहनपुर और कंडी के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। भारी वर्षा और बादल फटने से इन क्षेत्रों में फसलों, मकानों और ग्
डीडीसी चेयरमैन कर्नल महाजन सिंह ने किया बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जिला विकास परिषद (डीडीसी) चेयरमैन कर्नल महाजन सिंह (सेवानिवृत्त) ने बसोहली, माहनपुर और कंडी के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। भारी वर्षा और बादल फटने से इन क्षेत्रों में फसलों, मकानों और ग्रामीण ढांचे को भारी क्षति पहुँची है। उनके साथ सरपंच युवकरन सिंह, सरपंच राजिंदर सिंह और नम्बरदार कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों के मार्गदर्शन में चेयरमैन ने बाबा राजा मंदलिक, चांचलू माता पहाड़ियां, मदराखी, कोटला, करनवाड़ा, माहनपुर मोड़, पडू नल्ल और सतवां जैसे प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद कर्नल सिंह ने कंडी क्षेत्र के दन्नी बख्ता, जंगलोटे और घाटी गांवों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर नुकसान और तात्कालिक आवश्यकताओं की जानकारी ली।

उन्होंने जन-धन हानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, हालिया बादल फटने और लगातार बारिश से परिवारों, पशुधन और ग्रामीण संसाधनों को अपूरणीय क्षति पहुँची है। इस दुख की घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूँ और उन्हें हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। डीडीसी चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि सड़कों, पेयजल, बिजली और सिंचाई जैसी क्षतिग्रस्त बुनियादी सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता पर होगी। जिन परिवारों के मकान ढह गए हैं या भारी क्षति हुई है, उन्हें सरकारी मापदंडों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

स्थानीय निवासियों ने राहत सामग्री, अस्थायी शरण और सड़क संपर्क बहाली की तत्काल आवश्यकता बताई। इस पर कर्नल सिंह ने अधिकारियों को त्वरित समन्वय के साथ राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा