डीसी कठुआ ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को राहत का आश्वासन दिया
कठुआ 17 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले के जोड (जखोल) और बागड़ा (जंगलोट) इलाकों में रविवार तड़के आई आपदा के बाद डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया। आपदा में जखोल इलाके के जोड में पाँच अनमोल जानें चली गईं, उपायुक
DC Kathua visits disaster affected areas, inspects rescue operations and assures relief to affected families


कठुआ 17 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले के जोड (जखोल) और बागड़ा (जंगलोट) इलाकों में रविवार तड़के आई आपदा के बाद डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

आपदा में जखोल इलाके के जोड में पाँच अनमोल जानें चली गईं, उपायुक्त ने व्यक्तिगत रूप से चल रहे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी की, जिसमें सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और नागरिक प्रशासन ने घायलों को निकाला और तत्काल सहायता प्रदान की। बाद में डीसी ने डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा के साथ जीएमसी कठुआ का दौरा किया और जंगलोट क्षेत्र के बागरा गाँव से लाए गए घायलों का हालचाल जाना, जहाँ अचानक हुई इस घटना में दो लोगों की जान चली गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। उपायुक्त ने घायलों और उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास उपाय सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऐसी आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। कठुआ के उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए चैबीसों घंटे निगरानी और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) स्थापित किया है। कठुआ के मुख्य पुलिस अधिकारी रंजीत ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जहाँ लोग किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए 01922-238796 या 94191-40916 पर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने जनता से सतर्क रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी सुरक्षा सलाह का पालन करने की अपील की। उपायुक्त के साथ एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, एसीआर विश्व प्रताप सिंह और तहसीलदार विक्रम कुमार भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया