नाट्यांगन में पूर्वाभ्यास की हास्य प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। नटरंग ने अपने साप्ताहिक संडे थिएटर के अंतर्गत इस रविवार हिंदी हास्य नाटक पूर्वाभ्यास का मंचन किया। ओम प्रकाश द्वारा लिखित और नीरज कांत द्वारा निर्देशित यह नाटक व्यंग्य और हास्य का बेहतरीन संगम रहा, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुद
नाट्यांगन में पूर्वाभ्यास की हास्य प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। नटरंग ने अपने साप्ताहिक संडे थिएटर के अंतर्गत इस रविवार हिंदी हास्य नाटक पूर्वाभ्यास का मंचन किया। ओम प्रकाश द्वारा लिखित और नीरज कांत द्वारा निर्देशित यह नाटक व्यंग्य और हास्य का बेहतरीन संगम रहा, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया और सोचने पर भी मजबूर किया। नाटक की कहानी एक छोटे कस्बे में दो तथाकथित चिकित्सकों एक आत्मविश्वासी हकीम और एक रंगीनमिजाज हिप्नोसिस प्रोफेसर के इर्द-गिर्द घूमती है। हकीम हर बीमारी का इलाज अपने चमत्कारी अमर भास्कर पाउडर से करने का दावा करता है, तो वहीं प्रोफेसर अपने नाटकीय माइंड-कंट्रोल से मरीजों को जंगल, शेर-हाथी की कल्पना करने पर मजबूर करता है। दोनों की प्रतिद्वंद्विता तब चरम पर पहुंचती है जब उन्हें एक ऐसे लड़के का इलाज करने बुलाया जाता है जो अचानक बेहोश हो गया हो।

इलाज करने की बजाय दोनों आपसी बहस और झगड़े में उलझ जाते हैं, तभी लड़का अचानक उठकर सच बताता है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और नटरंग के नाटक पूर्वाभ्यास की तैयारी कर रहा था, जिसमें उसे मंच पर लंबे समय तक स्थिर लेटे रहना है। इस खुलासे से दोनों तथाकथित वैद्य हास्यास्पद स्थिति में आ जाते हैं और नाटक यह संदेश देता है कि अंधविश्वास और अहंकार किस तरह लोगों को गुमराह कर सकते हैं।

नाटक में चुटीले संवाद, रोचक परिस्थितियां और हल्का-फुल्का हास्य दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का माध्यम बना। प्रस्तुति में जम्मू-कश्मीर राज्य पुरस्कार एवं संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय फैलोशिप से सम्मानित पवन वर्मा ने शानदार अभिनय किया। अन्य प्रमुख कलाकारों में आर्यन शर्मा, निशा सूरी, कुशल भट्ट, कार्तिक कुमार, कृशय भाटिया और मेहक शर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा