Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 17 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। जिसमें पांच बच्चों सहित सात की मौत हो गई। आपदा में जखोल इलाके के जोड में पाँच अनमोल जानें चली गईं जबकि जंगलोट क्षेत्र के बागड़ा गाँव में दो लोगों की जान गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
कठुआ जिले के जोड (जखोल) और बागड़ा (जंगलोट) इलाकों में रविवार तड़के आई आपदा से भारी तबाही हुई। जिसके बाद तेज गति से बाढ़ का पानी कठुआ शहर सहित अन्य निचलो इलाकों में पहुंच गया जहंा पर मुख्य सड़के, खेत, स्कूल की इमारतें, सरकारी और निजी इमारतों, कठुआ आईटीआई रोड़, ओल्ड सांबा कठुआ रोड़ सहित कई जगहों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई गांव से संपर्क टूट गए, जिसके बाद सेना के हेलीकाप्टर की मदद से लोगों को निकाला गया। जोड घाटी और आसपास के इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान जारी है। जोड घाटी और आसपास के स्थानों पर संदिग्ध बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिससे गांव तक पहुंच कट गई। जुथाना जोड में भूस्खलन के बाद एक परिवार मलबे में फंसे गया। कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना ने कहा बचाव अभियान के दौरान सात शव बरामद किए।
उन्होंने बताया कि ये घटनाएँ सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुईं। जिसके बाद अग्रिम दल इलाके में पहुँच गए थे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।
मृतकों की पहचान रेणु देवी (39) और उनकी बेटी राधिका (9), सुरमु दीन (30), उनके बेटे फानू (6) और शेडू (5), हबीब दीन के बेटे ताहू (2) और बशीर अहमद की बेटी जुल्फान (15) के रूप में हुई है। सभी कठुआ जिले के निवासी थे। वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मौतों पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत करा दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल राहत कार्य में जुटे हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को इलाके में तैनात है। वहीं जंगलोट क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय परिसर और स्थानीय पुलिस थाने में पानी घुस गया है। सड़कों, रेलवे पटरियों और कठुआ शहर के कुछ हिस्सों में भी भारी जलभराव देखा गया। वहीं लगातार बारिश के कारण सहार खड और उझ नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। कठुआ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बागड़ा और चांगडा गाँवों और लखनपुर के अंतर्गत दिलवान-हटली इलाके में भी भूस्खलन की खबरें आईं। खबर लिखे जाने तक राहत बचाव कार्य जारी था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया