Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 17 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर शनिवार आधी रात काे
अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री पटेल ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और प्रभु मूर्ति की आरती उतारकर, बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की धातु से बनी मूर्ति का पंचामृत अभिषेक किया। उन्हाेंने भक्तों के साथ मंदिर मंडपम में बैठकर धुन कीर्तन और श्रीजी दर्शन का लाभ लिया। उन्हाेंने श्री राधाकृष्ण भगवान के श्री चरणों में सभी के कल्याण के साथ-साथ यह भी प्रार्थना की कि राज्य और देश की प्रगति में प्रभु कृपा निरंतर बरसती रहे।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर की ओर से प्रतिवर्ष भक्ति भाव से कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। मुख्यमंत्री इस वर्ष श्रीकृष्ण
जन्मोत्सव के पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ हर्षोल्लास में सहभागी हुए।
इस अवसर पर विधायक अमितभाई ठाकर, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के चेयरमैन देवांगभाई दाणी और शहर भाजपा अध्यक्ष प्रेरकभाई शाह सहित कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad