Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 17 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को एसडीआरएफ सहायता के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि इस सहायता का उद्देश्य तत्काल राहत प्रदान करना और प्रभावित परिवारों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में सहायता प्रदान करना है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में पाँच बच्चों सहित चार परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने कठुआ में हाल ही में हुए बादल फटने से प्रभावित लोगों के जीवन और संपत्ति के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एसडीआरएफ सहायता के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
इसमें कहा गया है कि प्रत्येक मृतक को 2 लाख रुपये गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।
मुख्यमंत्री ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1 लाख रुपये गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 50,000 रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 25,000 रुपये की राशि भी स्वीकृत की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह