Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 17 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो निर्दोष ननों की गिरफ्तारी और उनके जेल भेजे जाने की घटना को संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया है।
आलोक कुमार दुबे ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ईसाई धर्मावलंबियों की पहचान हमेशा सेवा और समर्पण से रही है। जिन बहनों ने समाजसेवा में अपना जीवन लगाया, उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर अपमानित करना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी ताकतें सुनियोजित तरीके से ईसाई समुदाय को टारगेट किया और पुलिस इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak