हटिया विस्थापित परिवार समिति ने सड़क चौड़ीकरण पर जतायी नाराजगी
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} रांची, 17 अगस्त (हि.स.)। हटिया विस्थापित परिवार समिति की ओर से रविवार को कुटे में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान 10 (दस) लेन की सड़क निर्
बैठक में शामिल ग्रामीण और समिति के लोग


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 17 अगस्त (हि.स.)। हटिया विस्थापित परिवार समिति की ओर से रविवार को कुटे में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान 10 (दस) लेन की सड़क निर्माण के कारण रोजगार छिनने और विस्थापन को लेकर चिंता व्यक्त की गयी। दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।

हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्थापित परिवारों के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर रोजगार छिनने और दोबारा उजड़ने की की गहरी आशंका दिखाई दी। लोगों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे और जबतक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तबतक किसी भी निर्माण कार्य की अनुमति नहीं देंगे।

समिति अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने कहा कि विस्थापितों की मांग जायज है, सरकार को उन्हें स्वीकार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि लड़ाई सड़क से लेकर उच्चतम न्यायालय तक लड़ी जाएगी और बिना रैयत की अनुमति एक भी घर नहीं टूटेने दिया जाएगा।

महासचिव सह झामुमो नेता कलाम आजाद ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही समाधान निकालेंगे। सचिव महावीर मुंडा ने कहा कि 10 लेन सड़क के कारण विस्थापितों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा और सरकार को इसके लिए वैकल्पिक रास्ता तलाशना चाहिए।

बैठक की शुरुआत में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंत्री के निधन के कारण पूर्व घोषित विधायक आवासीय परिसर धरना कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जाए।

बैठक को विजय सिंह, विनय उरांव, कालीचरण लोहार, प्रतीमा उरांव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar