सोपोर में व्यक्ति के झेलम नदी में डूबने से मचा हड़कंप, बचाव अभियान जारी
सोपोर, 17 अगस्त (हि.स.)। रविवार को झेलम नदी में एक मछुआरे के लापता होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद व्यापक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि डार शनिवार शाम को जामिया ब्रिज सोपोर के पास मछली पकड़ने गया था लेकिन घर नहीं लौटा
सोपोर में व्यक्ति के झेलम नदी में डूबने से मचा हड़कंप, बचाव अभियान जारी


सोपोर, 17 अगस्त (हि.स.)। रविवार को झेलम नदी में एक मछुआरे के लापता होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद व्यापक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि डार शनिवार शाम को जामिया ब्रिज सोपोर के पास मछली पकड़ने गया था लेकिन घर नहीं लौटा। उसके परिवार ने बाद में पुलिस और नागरिक प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद बचाव दल को भेजा गया। उसकी पहचान मुस्लिम पीर सोपोर निवासी मुहम्मद सुभान डार के दामाद अली मोहम्मद डार के रूप में हुई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सोपोर पुलिस के साथ मिलकर लापता मछुआरे की तलाश में नदी में व्यापक खोज शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता