Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू बुधवार को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वाकगत किया। इसके बाद के राजू पार्टी के वरीय नेताओं के साथ रामगढ जिले के नेमरा के लिए रवाना हो गए।
वहीं नेमरा पहुंचने पर के राजू ने मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति और धैर्य की कामना की। इसके बाद वे मुख्यसमंत्री हेमंत सोरेन को भी ढांढस बंधाया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पाण्डेय, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक प्रदीप यादव और विधायक ममता देवी मौजूद थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak