आयोजित किया निःशुल्क डेंटल कैम्प, 120 लोगों ने लिया लाभ
जम्मू, 13 अगस्त (हि.स.)। छन्नी हिमत स्थित प्रमुख दंत चिकित्सा केंद्र, एम्ब्रेस डेंटल क्लिनिक ने सरवन कुमार (पूर्व सरपंच) और सिबा इवेंट मैनेजमेंट एंड इनोवेशंस कोऑपरेटिव लिमिटेड के सहयोग से पंचायत घर, पतली मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा में निःशुल्क डेंटल कैम्प
आयोजित किया निःशुल्क डेंटल कैम्प, 120 लोगों ने लिया लाभ


जम्मू, 13 अगस्त (हि.स.)। छन्नी हिमत स्थित प्रमुख दंत चिकित्सा केंद्र, एम्ब्रेस डेंटल क्लिनिक ने सरवन कुमार (पूर्व सरपंच) और सिबा इवेंट मैनेजमेंट एंड इनोवेशंस कोऑपरेटिव लिमिटेड के सहयोग से पंचायत घर, पतली मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा में निःशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन किया। इसका उद्देश्य लोगों में ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से दूर-दराज़ इलाकों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण दंत सेवाएं उपलब्ध कराना था। कैम्प में ओरल हाइजीन के महत्व पर जागरूकता, निःशुल्क डेंटल कंसल्टेंसी और प्रिवेंटिव डेंटल केयर की जानकारी दी गई। डॉ. आस्था महाजन के नेतृत्व में और डॉ. अंकित वर्मानी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 120 लोगों ने निःशुल्क जांच और विशेषज्ञ सलाह का लाभ उठाया।

डॉ. आस्था महाजन ने कहा कि कम उम्र से ही सही डेंटल आदतें अपनाना जरूरी है। युवाओं में डेंटल हाइजीन एक बढ़ती हुई चिंता है। छोटी समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने से आगे चलकर गंभीर परेशानी हो सकती है। नियमित ब्रशिंग, समय-समय पर जांच और सही जागरूकता से अधिकांश दंत रोगों को रोका जा सकता है। डॉ. अंकित वर्मानी ने बताया कि अधिकतर दंत समस्याएं शुरुआती चरण में दर्द रहित होती हैं और इसी कारण समय पर पहचान नहीं हो पाती। लक्षण प्रकट होने तक अक्सर जटिल उपचार की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे कैम्प शुरुआती पहचान में मदद करते हैं, जिससे समय, धन और असुविधा—तीनों से बचा जा सकता है।

आयोजकों ने सभी स्वयंसेवकों, समर्थकों और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सक्रिय सहयोग से कैम्प सफल रहा। एम्ब्रेस डेंटल क्लिनिक ने पहले भी कई ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें हाल ही में नारवाल में आयोजित डेंटल कैम्प को भी जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला था। क्लिनिक का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की खाई को पाटना है, ताकि गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सभी तक, स्थान और आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, पहुंच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा