सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
रांची, 13 अगस्त (हि.स.)। रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक नामकुम थाना क्षेत्र स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस
फ़ाइल फ़ोटो


रांची, 13 अगस्त (हि.स.)। रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक नामकुम थाना क्षेत्र स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस वजह से ऑटो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे