Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजबिहाड़ा 13 अगस्त (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव सरमद हफीज ने आज पोषण परियोजना, बिजबिहाड़ा में आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया। इस दौरे में कर्मचारियों के साथ बातचीत और विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा शामिल थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आयुक्त सचिव को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पूरक पोषण कार्यक्रम सहित प्रमुख पहलों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। चर्चा में पोषण लाभार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच पर भी चर्चा हुई जो पोषण संबंधी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है।
आयुक्त सचिव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर समर्पित कार्य करने के महत्व पर ज़ोर दिया और उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन हो।
छोटे बच्चों को एक मज़बूत आधार प्रदान करने के लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को पुनर्जीवित और सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने यात्रा के दौरान लाभार्थियों से भी बातचीत की और सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता